प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का स्पीच भारत नें दुनिया को युध्द नही बुद्ध दिया है
संयुक्त राष्ट्र महासभा का 74वां सत्र जारी है. इस सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया को भारत की महान परंपरा की याद दिलाई. साथ ही आतंकवाद पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि भारत ने दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध दिया है. पीएम मोदी के बाद अब पाकिस्तनी प्रधानमंत्री इमरान खान का संबोधन होगा. पीएम मोदी से पहले मॉरिशस के राष्ट्रपति, इंडोनेशिया के उपराष्ट्रपति और लिसोथो के प्रधानमंत्री इस सत्र को संबोधित किया. पीएम मोदी का संबोधन चौथे नंबर पर हुआ, जबकि पाकिस्तानी पीएम इमरान खान सातवें नंबर पर संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को घेर सकते हैं. हालांकि उन्होंने पाकिस्तान का नाम नहीं लिया. संयुक्त राष्ट्र महासभा का यह सत्र 30 सितंबर तक चलेगा.