डॉ. भीमराव अंबेडकर के पौत्र प्रकाश अंबेडकर ने की अजीत जोगी से मुलाकात , विधानसभा चुनाव 2018 को लेकर कई मुद्दों पर हुई लंबी चर्चा
रायपुर । छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे के संस्थापक अजीत जोगी से आज संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के पौत्र प्रकाश अंबेडकर ने मुलाक़ात किया। खबर है कि इस मुलाकात के दौरान दलित वोट बैंक को लेकर भी चर्चा हुई है । आगामी विधानसभा चुनाव में दलित वोट पर जोगी कांग्रेस की विशेष निगाह है ।
क्योंकि प्रदेश की कई सीटो पर इनका बड़ा प्रबाव है जो सरकार बानाने के गणित को प्रभावित करता है । सियासी गलियारे में इस मुलाकात के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। दोनों नेताओं के बीच मुलाकात से नए समीकरण की चर्चा जोर पकड़ती नजर आ रही है