रबिन्द्र चौबे का पुरा परिवार कुछ ही देर में लखनऊ होगे रवाना
रायपुर 27 अप्रैल 2019। रविंद्र चौबे का पूरा परिवार कुछ देर में लखनऊ रवाना होने वाला है। रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के बेटे अविनाश चौबे ने बताया है कि पापा की स्थिति में सुधार हो रहा है। अब उनकी हालत सामान्य हो रही है, वो बातचीत कर रहे है। रविंद्र चौबे के बड़े भाई प्रदीप चौबे, कृषि मंत्री की पत्नी, बेटा अविनाश और बहू कुछ देर में लखनऊ पहुुुंच जायेेंगे। वहीं रविंद्र चौबे की बेटी और दामाद भी दिल्ली से लखनऊ पहुंच गये हैं। दोनों ही डाक्टर हैं।
अविनाश चौबे ने बताया कि
“पापा से बात हुई है, फिलहाल उनकी स्थिति बेहतर है, हम सब लखनऊ जा रहे हैं, लखनऊ में कई लोग मौजूद हैं, हम सब दुआ कर रहे हैं जल्द ही वे स्वस्थ्य होकर हमारे साथ हो”