राजनांदगांव में CM रमन के खिलाफ कांग्रेस ने करुणा शुक्ला को उतारा..
रायपुर। कांग्रेस ने पहले चरण के बाकी बचे छह नामों का ऐलान कर दिया है। ये सीटें राजनांदगांव की है। जिन नामों का ऐलान किया गया है। उनमें मुख्यमंत्री रमन सिंह की राजनांदगांव सीट भी है। कांग्रेस ऩे इस सीट से अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करूणा शुक्ला को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं दो विधायकों की टिकट काटी गयी है। राजनांदगांव से करुणा शुक्ला, खुज्जी से चन्नी साहू, मोहला मानपुर से इंदर शाह मंडावी, खैरागढ़ से गिरवर जंघेल, डोंगरगढ़ से भुवनेश्वर सिंह बघेल, डोंगरगांव से दिलेश्वर साहू l