रायपुर सिद्धार्थ चौक जवाहर लाल नेहरू नगर में लगी भीषण आग तीन आदमी की हो गयी मौत
रायपुर 9 मार्च 2019।बड़ी खबर आ रही है कि राजधानी के सिद्धार्थ चौक के जवारलाल नेहरू नगर के झोपड़ी में अचानक लगी आगजनी से तीन लोगों की मौत की खबर सामने आई है। ये घटना उस वक्त हुई जब घर के सभी लोग सोये हुए थे। आगजनी से मौके पर एक व्यक्ति की बुरी तरह झुलसने से मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक घटना सिद्धार्थ चौक के नेहरू नगर, स्वीपर कालोनी में एक जोपड़ी की है। सुबह 4 से पांच के बीच की है। आगजनी का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही घंटों में पूरी की पूरी झोपड़ी जलकर खाक हो गई। मौके पर एक व्यक्ति बुरी तरह जल गया था जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। आग की चपेट में आये तीन लोगों को हॉस्पिटल भेजा गया था जिसमे से दो लोगों की मौत की खबर आ रही हो। इस घटना में जानकारी के मुताबिक तीन की मौत हो जाने की खबर है। फिलाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।