संकुल शिक्षकों द्वारा जोन स्तरीय लईका मड़ई
रायपुर। आरंग ब्लाक के अन्तर्गत आने वाला ग्राम पंचायत मन्दिर हसौद में संकुल केन्द्र मन्दिर हसौद के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा भब्य जोन स्तरीय लईका मड़ई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।इस कार्यक्रम में मन्दिर हसौद नवागांव लखौली परसदा चंदखुरी के छात्र छात्राएँ एवं ग्रामीण मौजूद थे ।कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों द्वारा विभिन्न प्रकार के खेलो को प्रस्तुत किया गया एवं शिक्षिका रंजीता शर्मा व उनके शिक्षिका साथीयो के द्वारा छत्तीसगढ़ी गीत में नृत्य का प्रदर्शन किया गया है ।इस कार्यक्रम का आनन्द लेने आए तमाम ग्रामीणो ने जमकर तारीफ की ।इस कार्यक्रम के दौरान संकुल समन्वयक श्री प्रहलाद शर्मा नेत्र चंद जोशी पुरानिक शाहू मनोज मुछावड़ नोहर बान्दे सविता जोगी मोहन टोडरे जितेन्द्र मिश्रा भगवंतीन कोसरिया कनकलता गहलोत गिरिजा शंकर अग्रवाल एवं सभी संकुल शिक्षक उपस्थित थे ।