शराब दुकानो का जल्द होगा टेंडर दुसरे देशो के भी ब्राण्ड मिलेगाए
रायपुर । राज्य सरकार ने शराब दुकानो को पुन:ठेके पर चलाने की पक्रिया प्रारंभ कर दी है।शराब दुकानो को ठेकेदार ही चलायेगे ।अब तक सरकार द्वारा नियुक्त एजेंसिया शराब दुकाने चला रही थी लेकिन अब फिर पुरानी ब्यवस्था निर्मित की जायेगी।इसके लिए आबकारी विभाग के आयुक्त ने एक परिपत्र जारी किया है।जिसमे शराब उत्पादक कम्पनियो और बाटलिंग युनिट को कहा गया है कि अतिशिघ्र होने वाले ठेका ब्यवस्थापन के पहले देश के बाहर आयातित शराब के ब्राण्ड और लेवलो का पंजीयन कराये।
