`अमेरिका से अच्छी सड़क` के दावे की खुली पोल, कीचड़ में फंसी शिवराज के मंत्री की कार
भोपाल | मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवारज सिंह चौहान राज्य की सड़कों को अमेरिका से भी अच्छा बता चुके हैं. वह प्रदेश की सड़कों की तारीफों के कई बार पुल बांध चुके हैं. लेकिन सच्चाई कुछ और ही है. प्रदेश की सड़कों की खस्ता हालत का सामना राज्य की जनता को ही नहीं शिवराज के मंत्रियों को भी करना पड़ रहा है.
शिवराज के मध्य प्रदेश की सड़कें अमेरिका से बेहतर होने के दावे की पोल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने खोल के रख दी है. इस वीडियो में दिख रहा है कि उनके एक मंत्री की कार सड़क खराब होने के चलते गड्ढे में फंस गई है. उसको निकालने का प्रयास किया जा रहा है.