छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन करेगा विधानसभा का घेराव
सक्ती–जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती श्रीमती मीता मुखर्जी को 16 मार्च को विधानसभा घेराव के लिए सूचना ज्ञापन छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रप्रकाश तिवारी , जिला अध्यक्ष भोलाशंकर साहू जिला संयोजक राधेश्याम चंद्रा, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र कुर्रे , ब्लाक अध्यक्ष मालखरौदा नवल किशोर यादव, सक्ती उदय सिदार , महिला संगठन ब्लाक अध्यक्ष सक्ती दिव्या शुक्ला , जिला संरक्षक बिहारी लाल बरेठ , ब्लाक मीडिया प्रभारी मालखरौदा अजय सिदार , ब्लाक उपाध्यक्ष यशोदा जायसवाल , महेश पटेल, मुन्ना उरांव , तरूण पटेल , दिनेश्वर कुम्हार , जिला कार्यालय प्रभारी दिनेश कुमार गोंड़ आदि उपस्थित थे