सुनो योगी इनकी गुहार:- गरीबों के खाद्यान्न मे कोटेदार का डाका
प्रयागराज । मामला ग्राम पंचायत बहियारी,ब्लाक कोरांव,जिला प्रयागराज का है,जहाँ पर बीपीएल कार्ड धारियो को इस महामारी में भी कोटेदार द्वारा रासन्ं मे डाका डाला जा रहा है। एक तरफ मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ गरीबो को खाद्यान्न देने का दावा करते है तो एक प्रशासन की खामोशी के कारण गरीबों के निवाले ने डाका डाला जा रहा है।
उक्त वीडियो से स्पष्ट हो रहा है कि संतोष नाम के कोटेदार के द्वारा गरीबों को दिए जाने वाले खाद्यान्न में जमकर धांधली की जा रही है। हर एक हितग्राही को दिए जाने वाले खाद्यान्न में 500 ग्राम से 5 किलो तक के खाद्यान्न का गोलमाल किया जा रहा है।
कोरोना संक्रमण के इस घोर महामारी में जहां मजदूरों का गरीबों का काम बंद है वह रोजी रोटी के लिए मुस्तैद है केवल खाद्यान्न ही इनका एक सहारा है सरकार ने तो इस ओर कदम तो बढ़ाया लेकिन उन्ही के स्थानीय प्रशासन के ढीले रवैया के कारन कोटेदार ने इन गरीबों के निवाले को छीनने का प्रयास करें हैं । पूरे घटनाक्रम को आप वीडियो में स्वयं देख सकते हैं।
गांव के कुछ हितग्राहियों का आरोप है की यदि कोटेदार को खाद्यान्न कम देने की बात पूछी जाती है तो उन्हे गाली दी जाती है। यह्ना तक के मार खाने की बात भी कुछ लोग कह रहे हैं।
अब इस स्थिति मे कौन इनकी गुहार सुनेगा।